Sirohi भाजपा के 10 माह के शासन में जनता परेशान, विरोध प्रदर्शन
सिरोही न्यूज़ डेस्क, ब्लॉक व नगर कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में जनता को हो रही परेशानियों को लेकर राष्ट्रपति के नाम कार्यवाहक उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जिले में एक लाख से भी ज्यादा नरेगा श्रमिकों को रोजगार मिल रहा था। आज हालात यह हो गए हैं कि मॉनिटरिंग के अभाव में दर्जनों पंचायतों में एक सौ से भी कम श्रमिक कार्य कर रहे हैं। भाजपा सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में अकर्मण्यता के कारण जनता को हो रही परेशानियों को लेकर ब्लॉक व नगर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम कार्यवाहक उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद लोढा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
लोढ़ा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 10 महीने के शासन में नरेगा की हालत खराब कर दी है। तत्कालीन सरकार के समय जिले में एक लाख से अधिक लोगों को नरेगा के माध्यम से रोजगार मिला हुआ था। आज हालात यह हो गए हैं कि दर्जनों पंचायतों की हालत यह है कि वहां एक सौ से भी कम श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। लोढा ने आरोप लगाया कि ऐसा नहीं कि गांवों में श्रमिक नहीं मिल रहे हैं, बल्कि हकीकत यह है कि जिले में नरेगा मॉनिटरिंग का पूर्णतया अभाव है। उन्होंने सवाल किया कि यदि इस तरह के हालात बने हुए हैं तो फिर प्रशासन किस बात की सोमवार को मिटिंग करता है। मंत्री, प्रभारी मंत्री जब भी यहां आते हैं तो अधिकारियों के साथ क्या मिटिंग करते हैं, क्या रिव्यु लेते हैं। लोढ़ा ने कहा कि दरअसल यहां का पूरा प्रशासनिक और सरकारी सिस्टम फेल हो चुका है। कोई भी प्रशासन को निर्देश और मार्गदर्शन देने वाला नहीं है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सरकार ने लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया है। यह स्थिति ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। लोढ़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की अकर्मण्यता के खिलाफ जनता के हक के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरना पड़ा तो उससे भी गुरेज नहीं करेंगे।
इन पंचायतों में है सौ से भी कम श्रमिक
जिले के शिवगंज ब्लॉक में चूली पंचायत में 37, जैतपुरा में 78, पालडी एम में 90 श्रमिकों को ही रोजगार मिला हुआ है। इसी तरह सिरोही ब्लॉक के तंवरी में 90, नवारा में 13, बालदा में 56 तथा मोहब्बतनगर में 68 श्रमिक ही कार्य कर रहे है। रेवदर ब्लॉक के हरनी अमरपुरा में 82, अनादरा में 76, जीरावल में 79, जैतावाडा में 24, जोलपुर में 29, डबानी में 11, डाक में 25, दोलपुर में 75, नागानी में 57, पामेरा में 91, पीथापुरा में 0, पोसीतरा में 84, बांट में 68, मारोल में 70, वासन में 98, सिरोडी में 51, सोनेला में 94 श्रमिक कार्य कर रहे हैं।
पिंडवाडा में 22 और आबूरोड में 9 पंचायतों में सौ से भी कम श्रमिक
जिले के पिंडवाडा ब्लॉक की काला महादेव खेडा में 22, खेर में 25, मालप में 80, नागपुरा में 54, पुनिया में 39, आमली में 9, ईसरा में 27, जनापुर में 26, झाडोली में 93, नया सानवाडा में 36, नितोडा में 29, पेशुआ में 12, बसंतगढ में 54, भारजा में 90, भावरी में 84, मांडवाडा खालसा में 91, मांडवाडा देवस्थान में 57, मोरस में 54, रोहिडा में 34, लोटाना में 38, वाटेरा में 59 तथा वासा में 83 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इसी तरह आबूरोड ब्लॉक के आमथला में 31, उपला खेजडा में 50, गिरवर में 41, चनार में 14, जाम्बुडी में 45, निचलागढ में 74, मुंगथला में 90, रवसाडा में 91 और सियावा में 50 श्रमिक ही कार्य कर रहे हैं।