Aapka Rajasthan

Sirohi दिनभर चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग परेशान, शाम को मिली राहत

 
Sirohi दिनभर चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग परेशान, शाम को मिली राहत
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही जिले में कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बाद सोमवार शाम को मौसम ने करवट ली। शाम को तेज हवा व आंधी चलने के साथ ही आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे लगातार बढ़ते तापमान से लोगों को कुछ राहत मिली। शाम को लोगों ने सुहाने मौसम का लुत्फ उठाया। सिरोही में सुबह से ही तेज धूप खिली रहने से भीषण गर्मी का असर रहा। तीखी धूप से लोग परेशान दिखे। शहर में सोमवार को दिन का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे, शाम करीब 5 बजे मौसम ने अंगड़ाई ली और धूलभरी तेज हवा चलने लगी, आसमान में बादल छाए व कुछ देर में आसमान से राहत की बूंदें गिरने लगी, जिससे तापमान में यकायक गिरावट दर्ज की गई। जिले में हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना हो गया। सोमवार शाम तेज आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी ने शहरवासियों को तेज धूप व गर्मी से राहत दी।

15 किमी प्रतिघंटा की रतार से चली हवाएं

आसमान में घने बादल छाने के बाद तेज हवाएं चलने लगी। करीब 5.30 बजे सिरोही के कई हिस्सों में बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। देर शाम तक करीब 15 किमी प्रतिघंटा की रतार से हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहा। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सोमवार को दिनभर तेज धूप के बाद शाम को अचानक मौसम में आए बदलाव से बारिश हुई। शहर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। सोमवार सवेरे माउंट आबू की वादियों में आसमान से उतरते बादलों को देख सैलानी आनंदित दिखे। अनादरा प्वॉइंट से लेकर गुरु शिखर, बेमालिया माता पहाड़ी, हेटमजी, देलवाड़ा क्षेत्र, शांति शिखर, वैलेज वॉक से लेकर समूचे माउंट आबू की पहाड़ियों में सवेरे करीब आठ बजे तक बादलों का आवागमन बने रहने से पर्यटन स्थलों का दीदार करने आए सैलानियों ने मनभावन दृश्यावलियों को देख हसीन नजारों को कैमरे में कैद किया। शाम को करीब सवा चार बजे आसमान में बादलों के गहराने के साथ ही बारिश आरभ हो गई। शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी बहने लगा।