Aapka Rajasthan

Sirohi राज्य मंत्री बोले, अस्पताल में मरीजों की चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी

 
Sirohi राज्य मंत्री बोले, अस्पताल में मरीजों की चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्राप्त हुई करीब 13 लाख रूपए की लागत से नवीनीकृत वार्ड का शुभारंभ शुक्रवार को पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्यमंत्री ने वर्तमान में अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए जो भी आवश्यकता होगी वह मांग पूरी की जाएगी।

उन्होंने चिकित्सा कर्मियों व नर्सिंग कर्मियों से कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार हो, मरीजों को कर्मचारियों की तरफ से किसी प्रकार की परेशानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर देवासी ने अस्पताल प्रशासन व भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित फिजीशियन व रेडीयोलोजिस्ट लगाने पर सहमति जताते हुए शीघ्र ही चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाएगा। इससे पूर्व राज्यमंत्री ने विधिवत रूप से नवीनीकृत वार्ड का फीता काट कर शुभारंभ किया।

मिलेगी बेहतर उपचार सुविधा

समारोह को संबोधित करते हुए पीएमओ डॉ अखिलेश पुरोहित ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से अस्पताल को उपलब्ध हुई करीब 13 लाख की राशि से वार्ड का नवीनीकरण करवाया गया है। जिसमें मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी तथा गंभीर रोगी को भर्ती कर उपचार में मदद मिलेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार पेमाराम पुनिया, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, जिला महामंत्री योगेन्द्र गोयल, पालिका उपाध्यक्ष चंपा देवी कुमावत, प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मण परिहार, सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार, पार्षद पंकज कुमावत, भरत कुमार, मोहनलाल माली, नारायणलाल परिहार, चंपत जटिया, मंडल अध्यक्ष मानक प्रजापत, कार्यवाहक अध्यक्ष कुंदन राठी, गंगाराम गोयल, लक्ष्मीनारायण गहलोत, शंकर कुमावत, प्रकाश भाटी, प्रताप परमार, नरेश सिंधी सहित चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।