Sirohi मंडार व रीको में 34 ट्रांसफार्मर, एक में भी जीओ सिस्टम नहीं

रीको की लाइन अलग की जाए, ताकि मिले निर्बाध बिजली आपूर्ति
विभाग की ओर से रीको तथा पेयजल विभाग को चौबीस घंटे वाली लाइन अलग से है, लेकिन विभाग ने रीको की लाइन से शांति विहार कॉलोनी समेत तीन बस्तियों को भी जोड़ दिया है। कॉलोनी तथा बस्तियों में छोटा फॉल्ट आने पर रीको की लाइन भी प्रभावित होती है। बार बार कटौती से रीकोवासी परेशान हैं। यही नहीं विभाग ने कॉलोनी के आगे इसी लाइन से कुओं पर कनेक्शन देने के लिए सर्वे भी किया है। यानी कृषि कुओं को भी रीको की 24 घंटे वाली लाइन से जोड़ा जा सकता है। व्यवसायी छोगा लाल पंचाल ने बताया रीको में बार-बार बिजली कटौती होती है। जिससे परेशान है। रीको की लाइन से अन्य कॉलोनी तथा बस्तियां भी जोड दिया है। रीको की लाइन पर अन्य कॉलोनी तथा बस्ती को जोड़ना गलत है। उन्हें अलग लाइन देनी चाहिए। ताकि औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके। मंडार निवासी रमेश कुमार ने बताया मंडार में बिजली कटौती की समस्या बड़ी है। पिछले बीस सालों से ग्रामीण हर शिविर में ट्रांसफार्मरों पर जीओ लगाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक जूं तक नहीं रेंग रही। मंडार निवासी हितेश कुमार ने बताया बार बार कटौती से विभाग को भी नुकसान है। जीओ लगाने से विभाग तथा ग्रामीणों को राहत मिलेगी।