Sirohi अब से छात्रावास के बच्चों को मिलेगी कोचिंग सुविधा
प्रति छात्रावास 75 हजार का बजट आवंटित
सरकार ने योजना के तहत बच्चों की पढ़ाई के लिए बजट आवंटित कर दिया है। प्रत्येक छात्रावास में रहने वाले बच्चों के लिए 75 हजार का बजट निर्धारित किया गया हैं। फैकल्टी एक घंटे बच्चों को पढ़ाएगी। प्रदेशभर में 860 छात्रावासों के 40 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। जिसमें सिरोही जिले में 16 राजकीय छात्रावासों के 550 विद्यार्थी भी शामिल है। इन विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान व अंग्रेजी की ट़्यूशन दी जाएगी। प्रदेश में 40 हजार से अधिक व जिले में करीब 550 विद्यार्थी छात्रावासों में आवासित हैं। आमतौर पर बच्चों को गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे विषय परेशान करते हैं। इनमें कमजोर रह जाने के कारण परिणाम आशानुरूप नहीं आता। कमजोरी को दूर करने के लिए कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को कोचिंग दी जाएगी। 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विज्ञान, गणित, बायो विषय में बच्चों की संया के हिसाब से एक शिक्षक लगाया जाएगा। सरकार का मानना है कि छात्रावासों में आवासित कई बच्चे अतिरिक्त ट्यूशन नहीं ले पाते, ऐसे में ये शिक्षक लगाए जाएंगे।
मिलेगा सकारात्मक परिणाम
इस योजना का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई में संबल प्रदान करना है। कई बच्चे ट्यूशन नहीं ले पाते हैं। ऐसे में उन्हें इस योजना से लाभ मिलेगा। कमजोरी को दूर करने के लिए कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को कोचिंग दी जाएगी। 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विज्ञान, गणित, बायो विषय में बच्चों की संया के हिसाब से एक शिक्षक लगाया जाएगा। इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा।