Sirohi बेघर लोगों को मिलेंगे भूखंड व आवासीय पट्टे, निर्देश जारी
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला कलेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि राज्य में काफी बड़ी संख्या में विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू श्रेणी के ऐसे परिवार हैं, जिनके पास आवासीय भूखण्ड उपलब्ध नहीं है। इस स्थिति में इस श्रेणी के व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न आवास योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है। राज्य सरकार ने ऐसे भूखण्ड हीन व आवासहीन व्यक्तियों को एक अभियान चलाया जाकर भूखण्ड पट्टा आवंटित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि इस अभियान के तहत राज्यभर में विमुक्त. घुमंतू एवं अर्धघुमंतू श्रेणी के आवासहीन परिवारों को आगामी 02 अक्टूबर, 2024 को एक साथ पट्टा वितरित किये जाने का निश्चय किया गया है। राज्य सरकार ने विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू श्रेणी के ऐसे परिवारों की संख्या चाही थी, जिनके पास वर्तमान में भूखण्ड आवंटित नहीं है। जो परिवार चिह्नित किये गये हैं। उनकी संख्या में वर्तमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है। राज्य सरकार की मंशा है कि इस श्रेणी के समस्त परिवारों को भूखण्ड पट्टा दिये जाए। साथ ही जिले के सभी संबंधित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित करवाया जाये कि वर्तमान में संबंधित ग्राम पंचायत के क्षेत्र में इस श्रेणी के समस्त आवासहीन परिवारों की कुल संख्या कितनी है। सिरोही के काफी लोगों द्वारा अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराया है कि उन्हें पंचायती राज तथा राजस्व विभागों में चक्कर काटने पड रहें हैं लेकिन समुचित जबाब नहीं मिलता है। इस संबंध में राज्य सरकार ने निर्देशित किया जाता है कि ब्लॉकवार एक अधिकारी को नोडल नियुक्त कर जिले के तमाम ऐसे पात्र परिवारों तक उक्त योजना का लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करायें ताकि एक भी परिवार आवासहीन नहीं रहे।