Aapka Rajasthan

Sirohi घर जा रहे युवक पर गार्ड ने की फायरिंग, गंभीर घायल

 
Sirohi घर जा रहे युवक पर गार्ड ने की फायरिंग, गंभीर घायल
सिरोही न्यूज़ डेस्क,रोहिड़ा थाना क्षेत्र के जेकेपुरम आदर्श डूंगरी से सिलवाफाली जाने वाले मार्ग पर एक युवक पर सोमवार रात करीब 10 बजे गार्ड ने तीन फायर कर दिए। युवक के एक घुटने और दूसरी गोली जांघ के ऊपर लगी। गंभीर हालत में युवक को सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे उदयपुर रेफर किया है। सिलवा फली वालोरिया पुलिस थाना रोहिड़ा निवासी भोमाराम पुत्र अजाजी गमेती ने रोहिड़ा थाना अधिकारी को रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र करण कुमार (19) सोमवार रात करीब 10 बजे फैक्ट्री आदर्श डूंगरी से पैदल घर की ओर आ रहा था। उसके साथ में लुंबाराम पुत्र अजाजी गमेती, जीतू पुत्र छगन गमेती भी साथ में थे। माइंस के पास चौकीदार ने तीनों को चोर समझकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में उसके बेटे को 2 गोलियां लगी हैं। युवक को इलाज के लिए सिरोही के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर किया गया है।

गंभीर घायल करण के पिता भीमाराम गमेती ने बताया कि उसका बेटे करण को जब गोली लगी तो उनका सगा भाई वहां मौजूद था। जो उसे इलाज के लिए ले जाना चाह रहा था, लेकिन गार्ड ने उन्हें पकड़ा और चोर बताते हुए रोहिड़ा पुलिस के हवाले कर दिया।घायल करण ने बताया कि वह पत्थरों को लेने के लिए गया था। वहां उसे रात हो गई और रात होने पर वह वापस घर लौट रहा था। तभी अचानक से उसके ऊपर गोली चला दी।रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने इस मामले में बताया कि घायल का इलाज करवाने के लिए उसके परिजन लेकर गए हैं। उन्होंने भी इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी। रिपोर्ट मिलने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।