Sirohi सर्दी से दांत किटकिटाए, लोगों की दिनचर्या बदली

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में देश-विदेश से सैर सपाटे को आने वाले पर्यटक क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीयस्थलों का दीदार करते हुए सर्द मौसम के बीच पर्यटन यात्रा का आनंद ले रहे हैं। गुरुवार सवेरे शाम की सर्दी के बीच सडक़ों, बाजारों में चहलकदमी करने व दिन में आसमान के साफ रहने से अच्छी धूप खिलने पर सैलानियों ने प्राकृतिक सौंदर्य के मनभावन नजारों को कैमरे में कैद किया।
धूप सेंकने का लिया आनंद
दिन चढ़ऩे के बाद लोगों को धूप सेवन का आनंद लेते देखा गया। आसमान साफ व अच्छी धूप खिलने पर लोगों ने अपने घरों की छतों, सडक़ों के किनारे, विभिन्न उद्यानों में बैठकर धूप सेंकने के साथ मूंगफली के जायके का आनंद लिया। दिन में जगह-जगह चाय की थडिय़ों पर अदरक की चाय की चुस्कियां लेने व रात्रि के समय कड़ाही का गर्म दूध पीने वालों का तांता लगा रहा।
मौसमी व्याधियों से भी प्रभावित दिखे लोग
ठंड का असर होने से सवेरे व्यापारिक प्रतिष्ठान देरी से खुले। तापमान में परिवर्तन के चलते मौसमी व्याधियों सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि से लोगों को परेशान होते देखा गया। दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने आए सैलानियों ने ऊनी कपड़ों का सहारा लेकर ही पर्यटन का आनंद लिया।
दिन चढ़ने तक होटलों में दुबके रहे सैलानी
गत सप्ताह भर से तापमान में भारी उतार चढ़ाव के चलते गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस से लुढकक़र 3.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जिससे सवेरे कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहा। बर्फीली हवा से लोगों को सवेरे परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 20 डिग्री दर्ज किया। सवेरे शाम सर्द हवा चलने ये लोगों को ऊनी लबादों का सहारा लेना पड़ा। लोगों ने अलाव तापकर सर्दी से निजात पाने के जतन किए। सवेरे पर्यटक दिन चढ़ऩे तक होटलों में ही रहे।