Aapka Rajasthan

Sirohi बंदरों को खाद्य सामग्री डालने पर वसूला 7 हजार जुर्माना

 
Sirohi बंदरों को खाद्य सामग्री डालने पर वसूला 7 हजार जुर्माना

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पर्यटन स्थल माउंट आबू-आबूरोड सड़क मार्ग के किनारे पर्यटकों की ओर से वन्य क्षेत्र में फेंके गये कचरे को एकत्रित करने के लिए वन विभाग की ओर से चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को भी सफाई की गई। इस दौरान भारी मात्रा में कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया गया। बंदरों को खाद्य सामग्री डालने पर पर्यटकों से जुर्माना भी वसूला गया। उपवन संरक्षक नंदलाल प्रजापत के नेतृत्व में माउंट आबू सड़क मार्ग तलहटी से वाघ नाले तक करीब साढे तीन किलोमीटर सड़क मार्ग के दोनों ओर से साफ-सफाई का कार्य किया गया। जिसमें प्लास्टिक व कांच की बोतलों के करीब सौ कट्टे भर कर डंपिंग यार्ड में निस्तारित किया गया।

पर्यटकों से वसूला सात हजार जुर्माना

स्वच्छता अभियान के दौरान कई पर्यटक बंदरों को खाद्य सामग्री डालते हुए पाए गए। जिसके चलते वन महकमे के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सात हजार रुपए का जुर्माना वसूला। उपवन संरक्षक ने माउंट आबू आने वाले पर्यटकों को वन्य जीवों को खाद्य सामग्री नहीं डालने व अभ्यारण क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कचरा नहीं फेंकने का संदेश दिया। स्वच्छता कार्य में क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवणराम बिश्नोई, वनपाल राजेश बिश्नोई, वनपाल मोहन राम व सहायक वनपाल नाथूलाल, वनरक्षक शेर सिंह, राम कुमार यादव, सवाराम, लालाराम, रवि कुमार, रजनीश कुमार, खुशबू, आशा, प्रकाश मेघवाल, लाल सिंह ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।