Aapka Rajasthan

Sirohi धनतेरस आज, बाजार सजे, होगी धन वर्षा

 
Sirohi धनतेरस आज, बाजार सजे, होगी धन वर्षा
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही छह दिवसीय दीपोत्सव का मंगलवार को धनतेरस से आगाज होगा। धनतेरस को लेकर शहर सहित जिलेभर में बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। धनतेरस पर खरीदारी परवान पर रहेगी। ग्राहकों से बाजार गुलजार रहेंगे। अच्छे कारोबार की उम्मीद में व्यापारियों ने भी पूरी तैयारी कर रखी हैं। हालांकि लोगों ने दीपावली की खरीददारी कई दिनों पहले से ही शुरू कर दी, लेकिन धनतेरस पर शगुन के तौर पर लोग खरीदारी जरूर करते हैं। सिरोही शहर के बाजार व प्रमुख चौराहे दीपावली महोत्सव को लेकर धनतेरस की पूर्व संध्या पर रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर नजर आए।

बाजारों में रंगीन झालरों एवं रंग-बिरंगे मिट्टी के दीयों के साथ स्वर्णाभूषणों की दुकानें सज चुकी है। दीपावली से पहले ही रंगीन झालरों की रोशनी में चमचमाती दुकानें उपभोक्ताओं को लुभा रही है। शहर के सरजावाव दरवाजा के बाहर, सदर बाजार, राजमाता धर्मशाला रोड, नया बस स्टैंड रोड सहित अन्य बाजार कारोबार के लिए पूरी तरह सज चुके हैं। शहर के मुख्य बाजार के फुटपाथों पर फूलों के गुलदस्ते, कपड़े एवं लक्ष्मी के पदचिह्नों के साथ ही धार्मिक प्रतीकों की दुकानें धनतेरस का स्वागत को तैयार नजर आई।

बाजारों में दिनभर रही ग्राहकों की भीड़

धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार को शहर के बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल रही। दुकानदार दुकानों को सजाने में व्यस्त नजर आए। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई स्कीम लाई गई हैं। इस बार बाजार में लक्ष्मी की कृपा होगी और धन बरसेगा। सिरोही शहर सहित शिवगंज, आबूरोड, सरूपगंज, पिण्डवाडा, जावाल आदि क्षेत्रों के बाजारों में दीपोत्सव का उल्लास छाया हुआ है।

हर बाजार ग्राहकों के अनुकूल तैयार

धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है। दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की सामग्री व वस्तुएं मंगवा ली है। इसके साथ ही दुकानों पर लगी डिस्प्ले लोगों को आकर्षित कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक, सोने-चांदी, बर्तन बाजार, कपड़ा सहित अन्य क्षेत्र में धनतेरस के दिन बाजार में धनवर्षा होगी।