Sirohi गुलाबगंज से माउंट आबू तक सड़क बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
Jul 20, 2024, 09:11 IST
सिरोही न्यूज़ डेस्क, जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लेटर लिखकर संसदीय क्षेत्र के सिरोही जिले में स्थित गुलाबगंज से माउंट आबू के लिए 23 किमी लम्बी सड़क का निमार्ण केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) से करवाने की मांग की है। सांसद लुंबाराम चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बताया- गुलाबगंज से माउंट आबू 25 साल पुराना मार्ग है। पुराने समय में लोग गुलाबगंज से माउंट आबू के रास्ते पहाही पर पैदल चढ़ाई करते थे। यहां वाहनों का आवागमन नहीं होता है, जबकि 1990 में करीब 6 किमी तक ग्रेवल सड़क भी बनी है। वर्तमान में माउंट आबू जाने के लिए तलेटी से एक मात्र सड़क मार्ग है। भारी बारिश के समय यह मार्ग बंद हो जाता है। इस मार्ग के बंद हो जाने पर गाउट आबू जाने के लिए अन्य कोई विकल्प नहीं है।
सांसद चौधरी ने बताया- राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित अरावली की पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी पर बसे माउंट आबू की भौगोलिक स्थित और वातावरण राजस्थान के अन्य शहरों से अलग और मनोरम है। माउंट आबू हिन्दू और जैन धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल है। यहां का ऐतिहासिक मंदिर और प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है। यहां पर प्रत्येक वर्ष लाखों पर्यटक देश और विदेश से आते हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया- सांसद चौधरी ने लंबे समय से लोगों की समस्या को देखते हुए गुलाबगंज से माउंट आबू के लिए 23 किमी लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को केंद्रीय सड़क निधि से बनाने की मांग की है।
