Aapka Rajasthan

Sirohi खस्ताहाल सड़कें दे रही दर्द, मरम्मत का इंतजार

 
Sirohi खस्ताहाल सड़कें दे रही दर्द, मरम्मत का इंतजार

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही कस्बे में पिछले 2 साल से क्षतिग्रस्त और टूटी पड़ी सड़कें हादसों को न्योता दे रही है। इन टूटी सड़कों को दो साल से मरम्मत का इंतजार है, लेकिन अब तक इन सडक़ों को मरम्मत नसीब नही हुई है। जिसके कारण बाहर ग्रामीण इलाकों से रेवदर उपखण्ड पर सामान खरीदने के लिए आने वाले दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को हिचकोले खाने को मजबूर होना पड रहा है। यहां तक कई जगहों पर तो इस कदर गड्ढे हैं कि वाहन क्षतिग्रस्त भी हो जाते है तो कई दुपहिया वाहन चालक तो गड्ढों की चपेट में आकर गिर कर चोटिल हो गए है। फिर भी इन गड्ढों की मरम्मत तक नहीं की जा रही। कस्बे के हर गली-मोहल्ले का बुरा हाल बना हुआ है।

जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डालने के लिए कस्बे में जगह-जगह सडक़ को तोडा था। लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद में उक्त जगहों पर सडक़ की मरम्मत नहीं की। मरम्मत करने को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को व पंचायत समिति की साधारण बैठक में भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। कस्बे में पाइप बिछाने के लिए जो सडक़ों को तोडा था। उनकी मरम्मत नहीं कर लीपापोती की गई है। जिससे सडक़ अब भी टूटी पडी है और उक्त जगहों पर गड्ढे पडे है। जिससे हर पल हादसे की आशंका बनी रहती है।

कस्बे का बिगड़ा सौंदर्य

कस्बे में जगह-जगह पर खोदने के बाद में टूटी पडी सडक़ें व बडे-बडे गड्ढे बाहर गांवों से कस्बे में खरीददारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों व कस्बे में जैन मंदिर सहित अन्य मंदिरों के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सहित अन्य त्योहारों में निकलने वाले जुलूस और शोभायात्रा के दौरान भाग लेने वाले श्रद्धालु व ग्रामीणों के लिए परेशानी बने हुए हैं।