Sirohi पुराने छात्रावास के कमरे में नंदी का अंतिम संस्कार, पेट्रोल डालकर जलाया
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही नगर परिषद ठेका कर्मचारियों की एक हरकत से इस बार सभापति भी सकते में आ गए। ठेका कर्मचारियों ने कारनामा करते हुए हॉस्टल के कमरे में एक नंदी का दाह संस्कार कर दिया। घटना की सूचना मिलने ने सभापति ने खेद जताते हुए आरोपियों पर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।जिला मुख्यालय पर स्थित अरविंद पवेलियन परिसर में एक नंदी की मौत हो गई थी। सभापति ने वहां से नंदी का शव उठाने के आदेश दिए थे। इस पर नगर परिषद ठेका कर्मचारी नंदी के शव को उठाकर पवेलियन के पास बने एक हॉस्टल के कमरे में ले गए। जहां उन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लड़कियां कम होने से उसका अंतिम संस्कार सही तरीके से नहीं हुआ तो उसके ऊपर कुछ टायर और पेट्रोल डालकर उसे जला दिया।
गौरतलब है कि इस भवन से थोड़ी ही दूर पर दो स्कूल तथा कुछ रहवासी मकान भी हैं, जबकि मृत पशुओं का अंतिम संस्कार शहर से दूर करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जमीन आवंटित है। इसके बावजूद ठेका कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए एक बंद हॉस्टल के सूने कमरे में नंदी का अंतिम संस्कार कर दिया। नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने कहा उनके पास स्कूल प्रशासन के राजेश त्रिवेदी का फोन कल शाम को आया था। उन्होंने तुरंत नदी को हटाने के लिए कहा था सोमवार को स्कूल में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, लेकिन हॉस्टल के कमरे में उसका दाह संस्कार कर दिया गया, इसकी सूचना मुझे अभी लगी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया है तो बेहद दुखद बात है, इनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी करवाई जाएगी।