Sirohi बोर्ड बैठक रद्द होने का मामला थमने का नहीं ले रहा नाम
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही बोर्ड की बैठक से एक दिन पूर्व ही नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा द्वारा बैठक को निरस्त किए जाने का विवाद अभी भी थमने का नाम ली ले रहा है। मंगलवार को एक दर्जन से भी ज्यादा पार्षदों ने बैठक आयोजित कर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन भेज जनहित के मुद्दे शामिल कर नया एजेंडा बनाने के साथ ही बोर्ड की बैठक आयोजित करने की मांग की है। इस ज्ञापन में भाजपा व कांग्रेस के 25 में से 19 पार्षदों ने हस्ताक्षर किए है। उधर, सोमवार को आयुक्त द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर बैठक को निरस्त करने का कारण पूछा गया था। इसके बाद मंगलवार को पालिका अध्यक्ष ने भी आयुक्त को पत्र लिखकर बैठक को साधारण सभा की बैठक बताते हुए आयुक्त द्वारा भेजे गए पत्र में अत्यावश्यक बैठक बताए जाने को लेकर आयुक्त के पत्र को ही खारिज करने का हवाला दिया है।
वहीं, आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि इस पत्र पर पालिका अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं है, इसलिए यह मान्य नहीं होगा। उधर, अब भाजपा व कांग्रेस के एक दर्जन से भी ज्यादा पार्षद मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दे लाइट व पानी की एन ओ सी, रिपेयर रिनोवेशन की अनुमति सहित कई समस्याओं को एजेंडा में शामिल करवाने की मांग कर रहे हैं।अध्यक्ष महोदय ने मेरे पत्र का जवाब व्हाट्सएप पर बिना हस्ताक्षर किए पत्र भेजा है, जो नॉट पॉसिबल है। बैठक आयोजित करनी चाहिए, जिन मुद्दों पर सहमति बनेगी, उस पर कार्य प्रगति हो जाएगी। जिन मुद्दों पर सहमति नहीं होगी, वह मुद्दे वैसे ही खारिज हो जाएंगे।
मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है, मैं अहमदाबाद हूं। करीब 20 पार्षदों ने हस्ताक्षर करके ज्ञापन भेजा है, जिसमें मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को एजेंडे में शामिल कर पुन: बैठक बुलाने की मांग की है। जिसको लेकर मैंने आयुक्त को व्हाट्सएप पर भेज दिया है। उनके पत्र का जवाब भी व्हाट्सएप पर भेजा है। पार्षदों की बैठक हुई थी। जिसमें जनहित के मुद्दों को शामिल करवा कर पुन: बैठक बुलाने की मांग की है। पूर्व में जो एजेंडा बनाया, उसमें कुछ बिंदु गलत है। पुन एजेंडा तैयार किया जाएगा।