Aapka Rajasthan

Sirohi भाजपा पदाधिकारी डेढ़ घंटे तक हवाई पट्टी पर सीएम का इंतजार करते रहे

 
Sirohi भाजपा पदाधिकारी डेढ़ घंटे तक हवाई पट्टी पर सीएम का इंतजार करते रहे

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मानपुर हवाई पट्टी पर उतरना प्रस्तावित था। सीएम के स्वागत के लिए भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि करीब डेढ़ घंटे तक सीएम का इंतजार करते रहे, लेकिन सीएम के कार्यक्रम में अचानक हुए बदलाव के चलते सीएम का हेलीकॉप्टर आबूरोड के बजाय सिरोही हवाई पट्टी उतरा। ऐसे में पदाधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।

जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा का बुधवार शाम 5.40 बजे आसोतरा से आबूरोड हवाई पट्टी आना प्रस्तावित था। जिसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई समेत भाजपा पदाधिकारी हवाई पट्टी पर सीएम के स्वागत के लिए तैयार थे। करीब डेढ़ घण्टे इंतजार करने के बाद करीब 7.15 बजे सूचना मिली कि सीएम का विमान सिरोही हवाई पट्टी उतर गया। जिस पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हवाई पट्टी से ब्रह्माकुमारी के लिए रवाना हो गए। सीएम हवाई पट्टी से सड़क मार्ग होकर ब्रह्माकुमारी संस्थान के लिए रवाना हुए।

रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में लगी आग

शहर के दरबार स्कूल के सामने रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आसपास रहवासी क्षेत्र होने से आग फैलने के खतरे को देखते हुए नगरपालिका के दमकल कार्यालय में सूचना दी गई। जिस पर दमकलकर्मी फायरमैन बाबू सिंह, कुलदीप परमार, गौतम, वाहन चालक अजीत कुमार मौके पर पहुंचे तथा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई।