Aapka Rajasthan

Sirohi आबूरोड की युवती जयपुर में डेंगू पॉजिटिव, इलाज जारी

 
Sirohi आबूरोड की युवती जयपुर में डेंगू पॉजिटिव, इलाज जारी 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही आबूरोड ब्लॉक के चंद्रावती गांव की एक युवती के जयपुर में डेंगू पीड़ित होने का मामला सामने आया है। यह रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। आबूरोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. परमानंद गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक के चंद्रावती गांव की युवती जयपुर में डेंगू पीड़ित पाई गई है। उसका उपचार चल रहा है। वह करीब 20 दिन से जयपुर में रह रही है। फिलहाल बीमारी को लेकर उसकी आबूरोड की कोई हिस्ट्री सामने नहीं आई है। विभाग मौसमी बीमारियों को लेकर गहन निगरानी रखे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों पर अंकुश के लिए आवश्यक उपाय किए गए हैं। रोगों से बचाव व उपचार के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है।

पार्षदों बोले, वार्डों में बीमारियां फैल रही

नगरपालिका पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण को पत्र सौंपकर वार्डों में फैल रही बीमारियों पर रोक के लिए आवश्यक उपाय करने की मांग की है। वार्ड पार्षद रितेश सिंह चौहान, मोहनलाल, दीपक कुमार, राजेन्द्र प्रसाद ने पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर के वार्डों में डेंगू लक्षण जैसी बीमारी फैल रही हैं। इससे बचाव के लिए नगरपालिका क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव व फोगिंग करवाया जाए। पालिकाध्यक्ष ने इस बारे में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।