Sirohi एंबुलेंस 108 के पायलट से बदमाशों ने किया मारपीट का प्रयास, मामला दर्ज
मरीज अस्पताल के वार्ड में पहुंचने के बाद वापस इस सुरंग के पास आया, तभी बाइक सवार अचानक एंबुलेंस के सामने दौड़ता हुआ आ गया. सौभाग्य से एम्बुलेंस की गति बहुत धीमी थी। कोई हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन दोनों ने पायलट को नीचे गिराकर दोबारा हमला करने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह एम्बुलेंस का पायलट वहां से भाग निकला और सिरोही लौट आया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र महात्मा को घटना की जानकारी दी. पायलट ने अपील की कि अगर संभव हो तो शाम 4:00 बजे से पहले मरीज को रेफर कर दिया जाए, उसके बाद काफी परेशानी होती है. उन लोगों के साथ कभी भी गंभीर घटना घट सकती है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने कहा कि वे सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल लोगों को ही रेफर किया जाता है। दुर्घटना में कब कौन घायल हो जाए, इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। गौरतलब है कि उदयपुर पालनपुर फोर लाइन पर उदयपुर से पिंडवाड़ा के बीच आए दिन वाहनों पर पथराव और लूटपाट की घटनाओं से वाहन चालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसके चलते अब एंबुलेंस 108 के पायलट शाम ढलने के बाद मरीजों को इस रास्ते से ले जाने में कतराने लगे हैं। उनका कहना है कि कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है.