Aapka Rajasthan

Rajasthan Accident News: सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत और एक दर्जन घायल

 
Rajasthan Accident News: सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत और एक दर्जन घायल

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान के सिरोही जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सिरोही में आबूरोड़ रीको थाना क्षेत्र के चंद्रावती कट के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रीको थाना अधिकारी सुरेश चौधरी मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार, आबूरोड़ रीको थाना क्षेत्र के चंद्रावती कट के पास एक ट्रेलर में पीछे से सवारियों से भरी पिकअप घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं करीब 12 लोग घायल हो गए है। 

मिग-21 फाइटर जेट के क्रैश मामले में सीएम गहलोत सहित इन नेताओं ने जताया दुख, ट्ववीट कर प्रकट की अपनी संवेदना

01

रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि हादसा सिरोही के आबूरोड में रीको इलाके में चंद्रावती कट के पास सुबह 8 बजे हुआ। हादसे में तलसाराम पुत्र बालु, उसकी भतीजी शनु पत्नी कालु, उसकी बहू पिक्की पत्नी सुरेश और बुदाराम पुत्र पुनाराम की मौत हो गई है। सभी लोग पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में मानपुर भाकरी के रहने वाले हैं। पिकअप सवार लोग आबूरोड के मावल आ रहे थे। शनु के भाई की 5 अप्रैल को मौत हो गई थी। मौत के चार दिन बैठक में जा रहे थे। गाड़ी में शनु और तलसाराम का परिवार था।

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत के दावे से गरमाई राजनीति, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। काफी समय तक घायल गाड़ी में फंसे रहे। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कवायद में जुट गए। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और आबू रोड के अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए है। जिनमे 8 लोगो की हालत गभीर बताई गई है। हादसे में चंबा बैन पत्नी भूराराम, कल्या पत्नी लक्ष्मण, कमला पत्नी मांगीलाल, इंद्रा पत्नी बगदाराम, प्यारी देवी पत्नी कुनाराम, सुकी बाई पत्नी शिवजी, बाबूराम पुत्र सवाराम, लक्ष्मण पुत्र बुदाराम घायल हो गए। गंभीर घायल 8 लोगों को गुजरात के पालनपुर रेफर किया है।