Sirohi में किसान की निर्मम हत्या के आरोपियों को पुलिस टीम ने 72 घंटे में किया गिरफ्तार

पहले दी धमकी, फिर पीट-पीटकर कर दी हत्या
भुजेला निवासी चौथाराम पुत्र वगताराम मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि भुजेला स्थित खेत पर उसका भाई भंवरलाल नहर के पानी से सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान दीपावली के दिन शाम पांच बजे पास के खेत वाले मगनलाल कीर व हिराराम भील आए और पानी बंद करने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद शाम को करीब 8 बजे भंवरलाल का बेटा किशन खेत पर टिफिन देने गया तो उस समय मगनलाल पुत्र मोती कीर, उसका बेटा लाखाराम व अन्य तथा उसके हाली हिराराम, नरसाराम भील व गोकुल भील हाथों में फावडा लिए भंवरलाल के साथ मारपीट कर रहे थे।
किशन चिल्लाया तो उसे भी मारने दौड़े, इस पर वह भागकर गांव में आया और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों को आते देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो भंवरलाल खेत के किनारे मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।