Aapka Rajasthan

Sirohi जिले के कई राजकीय विद्यालयों व कार्यालयों में किया पौधरोपण

 
Sirohi जिले के कई राजकीय विद्यालयों व कार्यालयों में किया पौधरोपण
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही  निकटवर्ती उंदरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की मदद से 150 पौधे लगाए।पौधारोपण कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य राधे श्याम एवं सरपंच महेंद्र कुमार मेघवाल के सानिध्य में हैंड इन हैंड इंडिया एनजीओ की ब्रांच मैनेजर डिंपल माली, पीरामल फाउंडेशन के प्रभारी प्रदीप सिंह गेलाकोटी, एसडीएमसी के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणावत, विद्यालय के कार्मिक मुकेश कुमार, प्रभुराम, राजेंद्र सिंह, तूफान सिंह, भरत कुमार, चमन लाल, हंसराज, कुसुम परिहार, प्रकाश कुंवर, पुर्णिमा सेन, हरि सिंह, उमेद सिंह, राजेंद्र कुमार, केवा राम आदि के सहयोग से 150 पौधों का रोपण किया गया।

1001 पेड लगाने का लिया संकल्प लिया

रेवदर कस्बे के समीपवर्ती निबोड़ा के मुक्तिधाम में युवाओं ने 1001 पौधे लगाने का संकल्प लेकर पौधारोपण किया। इस मौके पर युवा साथी सरपंच प्रतिनिधि गणपत सिंह निबोड़ा, रोजगार सहायक दलाराम, भरत कोली, गोवाराम कोली मेगाराम सहित ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।

भारत विकास परिषद व वीर वृक्ष मित्र मंडल ने रोपे पौधे

भारत विकास परिषद माउंट आबू शाखा द्वारा भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस प्रांत योग प्रभारी प्रमोद व्यास की उपस्थिति में पौधारोपण कर मनाया।परिषद की ओर से देलवाड़ा एसटीसी रोड स्थित मुक्तिधाम में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के 101 पौधे रोपित कर उनके देखभाल की जिमेदारी ली। भारत विकास परिषद अध्यक्ष बाबू सिंह परमार, सचिव उज्जवल सिंह, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गोयल, अरविंद रावल, पूनम कनौजिया, मुकुल पारीक, प्रेम सिंह, टेकचंद , निरंजन शर्मा आदि ने पौधे रोपे।उधर, आबूराज वीर वृक्ष मित्र मंडल के सुरेश थिंगर, रूप लाल, सुनील कुमार, नाथू सिंह, भंवर सिंह मेड़तिया, संजय सिंघल, जसवंत सिंह आदि की ओर से भी क्षेत्र में करंज के 74 पौधे रोपित किये गये। वहीं आबूराज वीर वृक्ष मित्रमंडल को लायंस क्लब आबू व अरावली टैक्सी यूनियन की ओर से 500-500 पौधे दान किये गये।

आयुर्वेद विभाग हर्बल गार्डन में रोपेगा पौधे

आयुर्वेदिक वेधराज कांतिलाल माली ने बताया कि आगामी 14 जुलाई को आयुर्वेद अस्पताल की टीम की ओर से वंडर पार्क के सामने हर्बल गार्डन में 101 पेड़ लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां एक पेड़ अपनी मां के नाम व एक पेड़ धरती मां के नाम अभियान के तहत करंज, आम, जामुन व अमलतास के पौधे रोपित किए जाएंगे।