Aapka Rajasthan

Sirohi में पेट्रोल पंप मालिक का दिनदहाड़े अपहरण, माँगी 10 लाख की फिरौती

 
Sirohi में पेट्रोल पंप मालिक का दिनदहाड़े अपहरण, माँगी 10 लाख की फिरौती

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही में बिजनेस मीटिंग के बहाने बुलाकर पेट्रोल पंप मालिक का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उसके साथ लोहे के पाइप, लाठी और डंडों से मारपीट की। उन्होंने 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। फिरौती लेने के लिए आरोपी उसे लेकर उसके पेट्रोल पंप पर पहुंचे।पेट्रोल पंप के कर्मचारी को शक हुआ तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्वरूपगंज थाना पुलिस ने अपहरण के करीब साढ़े आठ घंटे बाद पेट्रोल पंप मालिक को किडनैपर्स से छुड़ा लिया। साथ ही एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


फिरौती के लिए पेट्रोल पंप पर आए

थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ ने बताया- पेट्रोल पंप मालिक नेहपाल सिंह (25) बनास में रहता है। बनास में ही उसका पेट्रोल पंप है। नेहपाल को वडनगर (गुजरात) निवासी हीना पटेल ने शनिवार रात 9:30 बजे बायो डीजल पंप के बिजनेस की मीटिंग के लिए बनास से 24 किलोमीटर दूर आबूरोड स्थित एक होटल में बुलाया था।नेहपाल होटल पहुंचा और हीना से बातचीत करने लगा। तभी वहां मौजूद हीना के साथियों ने उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने लोहे के पाइप, लाठी और डंडों से नेहपाल की पिटाई की।रविवार सुबह करीब 3 बजे चार आरोपी 10 लाख रुपए की फिरौती लेने के लिए नेहपाल को गाड़ी में लेकर उसके पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पंप पर काम करने वाले विक्रम सिंह ने नेहपाल के सिर पर चोट के निशान देखकर गाड़ी का गेट खोलने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गाड़ी भगा दी। इसके बाद विक्रम सिंह को शक हो गया। विक्रम ने फौरन पुलिस को सूचना दी।महिला सहित 5 आरोपियों को आबूरोड से गिरफ्तार किया। पेट्रोल पंप से आधे किलोमीटर की दूरी पर पुलिस ने छुड़ाया।

पुलिस ने पीछा कर दबोचा

सूचना मिलने पर स्वरूपगंज थानाधिकारी अपनी टीम के साथ तुरंत पेट्रोल पंप पहुंचे। पुलिस ने विक्रम सिंह की मदद से अपहरणकर्ताओं का पीछा किया। सुबह करीब 6 बजे पेट्रोल पंप से आधा किलोमीटर की दूरी पर पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोच लिया।नेहपाल सिंह को सकुशल मुक्त करा लिया और उसका अस्पताल में इलाज कराया। पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने होटल में छापेमारी कर महिला समेत 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

होटल बिजनेस से जुड़े हैं आरोपी

पुलिस ने अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने के मामले में हिम्मतनगर निवासी भरत भाई पुत्र नारायण भाई पटेल, अमीरगढ़ निवासी हनुमान सिंह पुत्र कीर्ति सिंह राजपूत, डूंगरपुर निवासी विशाल यादव पुत्र रामजी यादव, सरोत्रा निवासी विजय सिंह पुत्र भमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही सुनील कुमार पुत्र राकेश कुमार मीणा, डूंगरपुर निवासी जितेंद्र परमार पुत्र कालूराम, हरिसिंह चौहान पुत्र सज्जनसिंह और किशोर कुमार उर्फ किशोर सिंह पुत्र रमेश भाई को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, वडनगर (गुजरात) निवासी हीना पटेल भी पुलिस की गिरफ्त में है।गिरफ्तार आरोपियों में से अधिकतर होटल व्यवसाय से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं, हीना पटेल गुजरात में लैब संचालक के पद पर तैनात है।थानाधिकारी ने बताया- स्वरूपगंज थाना पुलिस ने मामला आबूरोड रीको थाना पुलिस इलाके का होने के कारण सभी आरोपियों को रविवार दोपहर 2 बजे उनके हवाले किया है। पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।