Sirohi अमरनगर में गंदा पानी भरा रहने से लोग परेशान, समाधान की मांग
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही जिला मुख्यालय के अमरनगर में गंदा पानी भरा रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में नालियां नहीं होने से गंदा पानी मकानों के आसपास भरा रहता है। बदबू से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन समस्या जस की तस है। गंदा पानी भरा रहने से मच्छर पनप रहे है। जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा है। गंदे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से मकानों के आसपास गंदा पानी भरा है। समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि कॉलोनी में सीसी रोड तो बना दिया लेकिन नालियां नहीं बनने से गंदा पानी फैल रहा है।
सदर बाजार में बड़े वाहनों की आवाजाही, लोग परेशान
जिला मुख्यालय स्थित सदर बाजार में बड़े-बड़े वाहन प्रवेश होने से आमजन व वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। सिरोही शहर का मुख्य बाजार होने से दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। लेकिन जगह-जगह बड़े-बड़े वाहन खड़े होने से लोगों व वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार जाम लग जाता है। जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
बोर्ड क्षतिग्रस्त करने पर समाजबंधुओं ने सौंपी रिपोर्ट
जावाल शहर के पशु चिकित्सालय के सामने एक भूखण्ड पर परशुराम चौक के लिए लगाए बोर्ड को रात को समाजकंटकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी ब्राह्मण समाजबंधुओं ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर कस्बे में अशांति फैलाने का कार्य किया है। जिससे समाज में रोष है तथा इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की।