Aapka Rajasthan

Sirohi मुस्लिम समाज की खाना खजाना प्रतियोगिता में परवीन बानो और यासमीन बानो रही पहले स्थान पर

 
Sirohi मुस्लिम समाज की खाना खजाना प्रतियोगिता में परवीन बानो और यासमीन बानो रही पहले स्थान पर
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम वक्फ कमेटी और मुस्लिम यूथ कमेटी की ओर से खाना- खजाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में मुस्लिम महिलाओं ने बडी संख्या में भाग लिया। मुस्लिम वक्फ कमेटी और मुस्लिम यूथ कमेटी आबूरोड की ओर से 10 दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन खाना- खजाना और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शकीला छिपा, मुस्लिम वक्फ कमेटी सदर हाजी सलीम खान, निर्णायक चंद्रावल बीएड महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अलका जैन, समाज सेवी कीर्ती कच्छावा और पायल सिंघल का कमेटी की तरफ से स्वागत किया गया।

खाना खजाना प्रतियोगिता संयोजक अलिसा मंसुरी, मुनीर जहां, जरीना बानो व सालेहा अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बिना आग जलाए कोई भी डिश बनानी थी। जिसमे महिलाओं व युवतियों द्वारा एक से बढकर एक डिश बनाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर परवीन बानो पत्नी लईक अहमद और यासमीन बानो पत्नी मो. जुनैद आदिल की टीम रही। दितीय स्थान पर सिमरन पुत्री मो. इंसाफ और मुस्कान पुत्री मो. इंसाफ रही। तृतीय स्थान पर सामिया बानो असलम हुसैन व परवीन बानो इकराम हुसैन रही। कार्यक्रम की व्यवस्था अलिसा मंसुरी, मुनीर जहां, सालेहा अंसारी, कुलसुम बानो, मुस्कान, शकीला छिपा, जरीना मंसुरी, साबिया, तनाज, सुहाना, सामिया, गुनगुन सहित मुस्लिम वक्फ कमेटी व मुस्लिम यूथ कमेटी के सदस्यों ने संभाली।

शिवगंज की हितैषी राजपुरोहित ने राष्ट्रीय स्टार प्रतियोगिता में भाग लिया

शिवगंज नवोदय विद्यालय समिति की ओर से आयोजित जयपुर जोन की खेल प्रतियोगिता में शिवगंज की हितैषी राजपुरोहित ने योग में कालंद्री नवोदय सिरोही से जयपुर रीजन का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई थी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पंजाब के होशियारपुर में 15 सितंबर को आयोजित हुई। इसमें हितैषी राजपुरोहित ने भाग लेकर शिवगंज लौटी। हितैषी राजपुरोहित के पिता भगवान सिंह राजपुरोहित मेडिकल व्यवसाय से जुड़े हैं।