Sirohi में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर, आसमान बादलों से ढका

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में तापमापी के पारे में आए उतार चढ़ाव के चलते सोमवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री का उछाल आने से तापमापी का पारा जमाव बिंदू पर दर्ज किया गया। सवेरे ठंड के तेवर तीखे रहने से देश-विदेश से आए सैलानियों को भारी भरकम गर्म कपड़ों का सहारा लेने को विवश होना पड़ा। आसमान में बादलों के छाये रहने से रात के समय भी ठंड के तेवर तीखे रहे। सवेरे भीषण सर्दी के सितम ने लोगों को दिन चढ़ने तक घरों में ही दुबके रहने को मजबूर कर दिया। बादलों के छाने से कहीं बर्फ जमी नहीं देखी गई।
अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने पर तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहने से धूप का असर बहुत ही फीका रहा। वहीं पर्यटकों ने सर्द मौसम के बीच सवेरे सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए आबू की हसीन वादियों केा निहारने का आनंद लिया। जयपुर से आए गाइड जयदेव सिंह शेखावत व स्थानीय गाइड अजय कुमार की देखरेख में जर्मनी से आए विदेशी सैलानियों ने वन्यक्षेत्र के किनारे की पगडंडियों पर व वन्यक्षेत्र में एडवेंचर के रास्तों पर चहलकदमी करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य को निहारकर कैमरे में कैद कर पर्यटन यात्रा के हसीन लम्हों को यादगार बनाया। वहीं बार बार बदल रहे मौसमी मिजाज के चलते सर्दी, बुखार, जुकाम, खांसी आदि व्याधियों से भी लोगों को परेशान होते देखा गया।