Aapka Rajasthan

Sirohi माउंट आबू में घने कोहरे के बीच हुई हल्की बारिश

 
Sirohi माउंट आबू में घने कोहरे के बीच हुई हल्की बारिश 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही गहरी धुंध में लिपटी पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में रविवार सवेरे गहरी धुंध के बीच हल्की बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुली रही। वादियों का दीदार करने आए सैलानियों ने धुंध के मध्य सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का लुत्फ उठाया। पूर्वाह्न में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहने से पर्यटकों ने हरी भरी वादियों को निहारने का आनंद लिया।

सवेरे धुंध छाई रहने से वाहन चालकों को लाइटें जलाकर धीमी गति से वाहन चलाने पड़े। पहाड़ियों में दोपहर तक गहरी धुंध छाई रही। सैर सपाटे को आए पर्यटकों ने हल्की फुहारों के बीच दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करते हुए माउंट आबू भ्रमण को यादगार बनाया। अनादरा, सनसेट, नक्की झील परिक्रमा पथ, वैलेज वॉक, अधर देवी, देलवाड़ा मार्ग, ओरिया, अचलगढ़ आदि स्थानों पर भ्रमणकारी सवेरे भ्रमण करते हुए फोटोग्राफी करते देखे गए। सवेरे आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 4.6 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां अब तक कुल 449.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। तापमान में उतार चढ़ाव के चलते अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।