Sirohi में कृष्णकांत मीना को मिली पीएचडी की डिग्री
सिरोही न्यूज़ डेस्क, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारजा में भूगोल के व्याख्याता कृष्णकांत मीना को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। मीना ने बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के प्रोफेसर मानसिंह मीना के मार्गदर्शन में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से भूगोल में "हिंडौन तहसील में मनरेगा कार्यक्रम एवं नियोजन 2006-2016" विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। विद्यालय मीडिया प्रभारी कैलाश डांगी ने बताया कि व्याख्याता कृष्णकांत मीना के शोध कार्य पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार द्वारा प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार फौजदार के मार्गदर्शन में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
कृष्णकांत मीना को पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने खुशी जताई है। कृष्णकांत मीना ने पीएचडी की उपाधि का श्रेय अपने पिता झम्मनलाल मीना एवं माता मिसिल देवी के आशीर्वाद तथा पत्नी सरिता मीना के त्याग एवं समर्पण को दिया है। मीना की पत्नी सरिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाड़ा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान पूर्णिमा परिहार, जगदीश कुमार, महेंद्र पुरोहित, वनवीर देवासी, भंवरलाल मेहरा, सीमा चारण, लक्ष्मी शर्मा, किशोर सिंह चौहान, वीराराम गुरु, सुरेंद्र सिंह देवड़ा, शंकरलाल वी, उमा मालवीय, प्रवीण कुमार, कैलाश डांगी, भारतेंदु मीना, कुलदीप मोदी, विशाल चौधरी, मोतीराम देवासी, मनोज सिसौदिया, सोनल अग्रवाल, कन्हैयालाल पुरोहित सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।