Sirohi रायपुर में 12वीं तक के छात्र पांच शिक्षकों के भरोसे, 21 में से 16 पद खाली

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही सरकार ने स्कूल क्रमोन्नत तो कर दिए, लेकिन पर्याप्त शिक्षक नहीं लगाने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े होने से बच्चों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है। सिरोही जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह हाल ही बेहाल है। ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ा नहीं पा रहे और कई सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं है। ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार में है। सिरोही जिले के रेवदर तहसील के अधीन ग्राम पंचायत रायपुर में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले एक साल से अध्यापकों की भारी कमी है। यहां 430 बच्चों की पढ़ाई 5 शिक्षकों के भरोसे है।
विद्यालय में कुल 21 अध्यापकों के पद है, जिसमें वर्तमान में महज 5 अध्यापक ही कार्यरत है, शेष 16 पद रिक्त पड़े हैं। कक्षा एक से बाहरवीं तक के इस उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 430 बच्चे अध्ययनरत है, जिसमें 200 बालक एवं 230 बालिकाएं हैं। मगर अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। विद्यालय में पढ़ाई करने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया की हम सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों को पढाना चाहते हैं मगर सरकारी विद्यालय में अध्यापकों की कमी के कारण मजबूरन बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाना पड़ता है या फिर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते बच्चों को स्कूल छुडानी पड रही हैं। रायपुर के उ माध्यमिक विद्यालय में आसपास के कई गांवों के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। स्कूल में वर्तमान में 430 बच्चे अध्ययनरत है, लेकिन शिक्षकों के 16 पद रिक्त पड़े हैं। 5 शिक्षक ही दो से तीन कक्षाओं को एक साथ बिठाकर पढ़ाते हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
सिरोही. निदेशक प्रशिक्षण के निर्देशानुसार संस्थान में स्वीकृत नवीन व्यवसायों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार प्रवेश सत्र 2023-24 से एससीवीटी योजना में व्यवसायों को संचालित करने की अनुमति प्रदान की है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस शैक्षणिक क्षेत्र से तीन नए व्यवसाय स्टोन माइनिंग, स्टोन प्रोसेसिंग एवं सोलर टेक्नीशियन में आईटीआई कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। संस्थान स्तर पर ऑफलाइन प्रवेश काउन्सलिंग कॉमन मेरिट के आधार पर 23 सितम्बर प्रात: 11 बजे से होंगे। प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यार्थी 21 सितम्बरतक राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल अथवा ऑनलाइन आवेदन करके आवेदन फॉर्म मय योग्यता संबंधी दस्तावेज राजकीय आईटीआई सिरोही में 22 सितम्बर सायं 5 बजे तक जमा करा सकते है। महिला अभ्यार्थियों से प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।