Aapka Rajasthan

Sirohi जिले में 35 प्रतिशत अभिभावक ही देखने पहुंचे बच्चों की प्रगति

 
Sirohi जिले में 35 प्रतिशत अभिभावक ही देखने पहुंचे बच्चों की प्रगति

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही विद्यार्थियों के लिए किसी विषय को रटने के बजाय समझना ज्यादा जरूरी है। यह समझाने के उद्देश्य से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 22 मार्च को मेगा शिक्षक-अभिभावक बैठक पीटीएम का आयोजन हुआ था। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में अभिभावकों की संख्या काफी कम रही। ऐसे में पीटीएम का मुख्य उद्देश्य ही अधूरा रह गया। राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम आरकेएसएमबीके आंकलन तीन में विद्यार्थियों की दक्षता में बेहतर करने के प्रयास नाकाफी रहे। प्रदेश में संस्था प्रधानों की ओर से शाला दर्पण पोर्टल पर 27 मार्च तक आंकड़े भी पूरे अपलोड नहीं किए। उस दिन तक अपलोड आंकड़ों के अनुसार सबसे कम अभिभावक डूंगरपुर जिले में 29 प्रतिशत ही स्कूलों में पहुंचे थे। सबसे अधिक अभिभावक भीलवाड़ा में 68 प्रतिशत पहुंचे। सिरोही जिले के 918 स्कूलों में से 56 प्रतिशत ने ही उपस्थिति दर्ज की। वहीं, पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति 35 प्रतिशत रही।

जिला स्कूलों की स्कूलों में उपिस्थति पीटीएम में आए संख्या भरी गई

दौसा 1474 68 48

पाली 1757 70 46

राजसमंद 1704 74 51

जालोर 1859 75 49

बीकानेर 2122 75 50

उदयपुर 3859 76 49

नागौर 3021 76 52

टोंक 1452 77 53

जैसलमेर 1335 78 55

कोटा 1056 80 58

गंगानगर 1936 81 58

बारां 1228 82 52

भरतपुर 1750 85 57

झालावाड़ 1656 86 65

बूंदी 1228 86 58

भीलवाड़ा 2834 93 68