राजस्थान के इस जिले में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, पिकअप गाड़ी से जब्त किया 1300 किलो नकली देसी घी

शिवगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 क्विंटल नकली देसी घी जब्त किया है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में पुलिस ने ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर नाकाबंदी की। इस दौरान सुमेरपुर से सिरोही जा रही एक पिकअप को रुकवाया। वाहन में अलग-अलग ब्रांड के डिब्बों में नकली देसी घी भरा हुआ था।
पूछताछ में पिकअप चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने सिर्फ इतना बताया कि वह टैक्सी के रूप में दिए गए पते पर माल पहुंचा रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर पूरा माल जब्त कर लिया। मामले की जानकारी सिरोही स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार सिरोही में सुमेरपुर के अलावा अन्य जगहों से भी नकली देसी घी की सप्लाई हो रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। पुलिस जब्त माल और मिले दस्तावेजों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।