Sirohi डीजल टैंकर से 60 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
Oct 26, 2024, 17:05 IST
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही रीको थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मावल चौकी पर डीजल के टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही पंजाब निर्मित 60 लाख की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब के 526 कर्टन जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। शराब की खेप गुजरात ले जाई जा रही थी। थाना पुलिस की चार दिन में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस 24 घंटे नाकाबंदी कर रही है। इस दौरान शुक्रवार दोपहर मावल चौकी पर डीजल टैंकर को रुकवाकर जांच की। जिसमें पार्टीशन बनाकर छिपा रखे पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 526 कर्टन जब्त किए। मामले में आरोपी टैंकर चालक जामनगर निवासी अजय पुत्र देवरकी भाई रेबारी को गिरफ्तार किया। शराब परिवहन में प्रयुक्त टैंकर को जब्त कर लिया।
गुजरात ले जा रहे थे शराब
पुलिस ने बताया कि शराब जालंधर से गुजरात ले जाई जा रही थी। जिसकी कीमत करीब 60 लाख है। आरोपी ने टैंकर में दो पार्टीशन बनाकर शराब को छिपा रखा था। ताकि पुलिस को भनक नहीं लगे, लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं पाए। कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक पूराराम, हैड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, गोकुल सिंह, मदन सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
चार दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई
थाना पुलिस ने मंगलवार को मिनी आयशर ट्रक में अंग्रेजी शराब की 292 पेटी जब्त की थी। गुरुवार को क्रेटा कार में 7 करोड़ रुपए से अधिक की हवाला राशि जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किए। शुक्रवार को डीजल टैंकर से अंग्रेजी शराब की 526 पेटी जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।