Aapka Rajasthan

Sirohi रावण दहन मैदान में लगा आतिशबाजी बाजार, ग्राहकों की भीड़

 
Sirohi रावण दहन मैदान में लगा आतिशबाजी बाजार, ग्राहकों की भीड़

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही रोशनी के त्योहार दीपावली पर आतिशबाजी को लेकर शहर के रावण दहन मैदान में पटाखा बाजार सज गया है। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगा दी है। ऐसे में ग्राहकों ने भी पटाखा बाजार से पटाखे खरीदने शुरू कर दिए हैं। पटाखा व्यापारियों ने बताया कि पहले की तुलना में इस बार अच्छी ग्राहकी होने की उम्मीद है। ग्राहकी को लेकर व्यापारी भी काफी खुश है। इस बार रावण दहन मैदान में पटाखों की 52 दुकानें लगाई है।

पटाखा व्यापारी संदीप भाई ने बताया कि दीपावली के मौके पर रोशनी की झालर के साथ इको फ्रेंडली पटाखे धूम मचाने को तैयार है। पटाख व्यापारियों ने बताया कि इस बार लोगों ने बच्चों के लिए पटाखे ज्यादा खरीदे है। जिसमें सेल्फी पटाखे, ड्रोन पटाखे, डांसिंग पीकॉक, हेली कॉप्टर शॉट आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखे भी खरीदे हैं। उधर पटाखा बाजार की सुरक्षा को लेकर नगर परिषद प्रशासन मुस्तैद हैं। व्यापारियों ने बताया कि परंपरागत पटाखों में बिकने वाले अनार, चकरी, फुलझड़ी की भी खूब डिमांड है।