Sirohi वडवज में सारूमाता मंदिर की दानपेटी चोरी, मामला दर्ज
Aug 1, 2024, 08:47 IST
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोहीकस्बे में मंगलवार की रात्रि को एक साथ पांच जगह चोरी की घटना होने से ग्रामीणों में भय के साथ रोष है। मंदिर ट्रस्ट के जवानमल माली हड़मतिया ने बताया कि वड़वज गांव में माली समाज के सरुमाता मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कि दानपात्र में करीब अनुमानित राशि पचास हजार से अधिक होने की आशंका है। हड़मतिया ने बताया कि दो माह पूर्व ही सरुमाता के वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। इसमें माली समाज के सैकड़ों लोगों ने शिरकत करते हुए श्रद्धा के अनुसार चढ़ाव चढ़ाया था। दान पात्र में 50 हजार के रुपए होने की आशंका है।
इसकी जानकारी मिलने पर रेवदर पुलिस ने मौका मुआयना किया था। जानकारी के अनुसार ट्रस्ट की ओर से शाम तक घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं कराया है। जानकारी के अनुसार निंबज के जैन वास में एक साथ चार मकानों के अज्ञात चोरों ने घर के ताले कटर मशीन से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पड़ोसियों को ताले टूटने की जानकारी मिलने पर उन्होंने मकान मालिकों को सूचना दी है। तीन भाइयों बस्तीमल पुत्र शंकरलाल हाल निवासी सूरत, जयंतीलाल व पासरमल पुत्र शंकर लाल हाल निवासी मुंबई व हीरालाल जैन हाल निवासी सूरत के घर में चोरों ने तालों को कटर मशीन से काटकर घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पड़ासियों ने चारों को फोन पर उनके घर में चोरी की जानकारी दी है। एक दो दिन में गांव आने पर ही क्या सामान व रुपए चोरी हुए हैं इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई जाएगी।
