Sirohi माउंट आबू में सुबह से शाम तक शीतलहर जारी, न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही बार-बार बदल रहे मौसमी मिजाज के चलते पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में रविवार को तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव के चलते न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा। सवेरे कोहरा छाया रहा जो दिन चढऩे के बाद धीरे-धीरे नदारद होता गया। सवेरे शाम सर्दी के तेवर तीखे रहने से लोगों को भारी भरकम ऊनी लबादों का सहारा लेना पड़ा। सर्दी से बचने की जुगत में अलाव तापने का सिलसिला जारी रहा। वहीं भ्रमणकारी पर्यटकों ने सवेरे सड़क़ों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए वादियों के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते हुए भ्रमण का लुत उठाने के बाद चाय की लॉरियों पर अदरक की चाय की चुस्कियां लेकर सर्द मौसम का आनंद लिया। देश-विदेश से आए सैलानियों की दिनचर्या सवेरे सामान्य आरंभ हुई। चाय नाश्ता लेने के बाद रंग बिरंगे परिधानों में पर्यटकों ने दर्शनीय स्थलों का दीदार करने का रुख किया।
नक्की झील परिक्रमा पथ स्थित भारत माता नमन स्थल, टॉड रॉक, अनादरा प्वाइंट, ओम शांति भवन, आध्यात्मिक संग्रहालय, अधर देवी, संत सरोवर, देलवाड़ा मंदिर, शंकर मठ, अचलगढ़, पीस पार्क, गुरु शिखर आदि स्थानों का अवलोकन कर पर्यटन यात्रा के हसीन पलों को कैमरे में संजो लिया। दिन में अच्छी धूप खिली रही। दोपहर में धूप तेवर तीखे रहे। जिससे राहगीरों को छांव का सहारा लेते देखा। सांझ ढलते ही धूप के तेवर नरम पड़ गए। हवा चलने से सर्दी ने अपना रंग दिखाना आरंभ किया। जिससे लोगों को गर्म ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। मौसम में बदलाव को लेकर लोगों को मौसमी व्याधियों से परेशानियों का सामना करते देखा गया।