Aapka Rajasthan

Mount Abu की कॉलोनियों में खुलेआम घूम रहे भालु, दिखे सड़क पर ये खतरनाक काम करते

 
Mount Abu की कॉलोनियों में खुलेआम घूम रहे भालु, दिखे सड़क पर ये खतरनाक काम करते            

सिरोही न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के रिहायशी इलाकों में इन दिनों भालुओं का दखल तेजी से बढ़ रहा है वे पहले तो केवल रात में ही निकलते थे, लेकिन अब जैसे ही शाम ढलती है इनकी चहलकदमी शुरू हो जाती है. शहर में भालुओं की आवाजाही इतनी बढ़ गई है कि अब उन्हें लोगों का डर भी नहीं है. 

Latest and Breaking News on NDTV

खुले आम कर रहे आबादी में विचरण 

हम आपको इन तस्वीरों के जरिये से बता रहे हैं कि इन दिनों में माउंट आबू में भालू किस तरीके से आबादी क्षेत्रों में अक्सर चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. भालू माउंट आबू में वन्यजीव संरक्षण एक्ट के शेड्यूल - A  की श्रेणी में आते हैं और इस तरह वन्यजीवों के खुले आम आबादी क्षेत्रों में विचरण करने, गंदा खाना और प्लास्टिक खाने से न केवल इस संरक्षित वन्यजीव पर संकट आ गया है बल्कि आमजन पर भी कई मर्तबा भालू हमला कर चुके हैं.  ऐसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं. 

शहर के सबसे व्यस्त इलाके में दिखे भालू 

ताजा तस्वीर माउंट आबू के आबादी क्षेत्र पावर हॉउस कॉलोनी की है, जहां जलदाय विभाग, बिजली विभाग, एसडीएम माउंट आबू के आवास हैं.जिस इलाके में भालू विचरण कर करते हैं, यहां हमेशा चहल-पहल रहती है.  तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि कैसे शाम के समय इस क्षेत्र में मुख्य सड़क पर वाहन चल रहे हैं और बड़े मजे से भालू भी इन्हीं वाहनों के शोर को नजरअंदाज करते हुए जूठन का खाना और कचरा खा रहा है. इससे ना तो भालू को कोई शोर की आवाज से डर है और न ही वाहन चालकों को इससे कोई कोई ख़ास फर्क पड़ रहा है.