Aapka Rajasthan

Sirohi में महिलाओं और बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का बैच शुरू, कांग्रेस नेत्री बोलीं-महिला को अग्रणी भूमिका में लाने की नीयत

 
 Sirohi में महिलाओं और बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का बैच शुरू, कांग्रेस नेत्री बोलीं-महिला को अग्रणी भूमिका में लाने की नीयत
सिरोही न्यूज़ डेस्क,आबू रोड शहर के माउंट आबू रोड स्थित केके कॉलेज में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त कंप्यूटर कोर्स का बैच शुरू किया गया था. इस दौरान इसका उद्घाटन जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व गणक सरपंच ललिता गरासिया ने किया। इस अवसर पर सरपंच ललिता गरासिया ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को कंप्यूटर शिक्षा देकर समाज में अग्रणी भूमिका में लाना चाहती है. इस कारण नि:शुल्क आरएस सीआईटी कम्प्यूटर शिक्षा शुरू की गई है। राजस्थान सरकार की नौकरियों में RS CIT कंप्यूटर कोर्स भी एक अनिवार्य योग्यता है। इस दौरान शूटिंग बॉल संघ राज्य मीडिया प्रभारी रामकिशोर प्रजापति, कंप्यूटर शिक्षक पंकज कुमार, शिक्षिका रश्मी सिंह, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भीयाराम गोदारा के शिक्षक, त्रिलोक टेलर, सरस्वती बैरवा, ममता सैनी, सामली, जीतू व बालिकाएं मौजूद रहीं.