Aapka Rajasthan

Sirohi में अग्रसेन जयंती को लेकर हुई व्यंजन प्रतियोगिता

 
Sirohi में अग्रसेन जयंती को लेकर हुई व्यंजन प्रतियोगिता
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला संघ के तत्वावधान में विभिन्न व्यंजन बनाने को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संघ की अध्यक्ष गीता अग्रवाल की देखरेख में बिना ऑयल व गैस के व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। नीतू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, मधु गुप्ता, सम्पत गुप्ता आदि के नेतृत्व में हुई प्रतियोगिता में पायल गर्ग प्रथम, नीता अग्रवाल व गुणवंती गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका विजय खन्ना ने अदा की।

महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू

शिवगंज अग्रवाल युवा संघ, अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट शिवगंज के संयुक्त तत्वावधान में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन की 5149वीं जयंती महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह पूर्वक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।जानकारी के अनुसार महोत्सव के प्रथम दिवस आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें नर्सरी से कक्षा प्रथम के लिए निशाना प्रतियोगिता तथा म्यूजिकल पिलो रेस, कक्षा दूसरी से पांचवी तक कोन कलेक्ट प्रतियोगिता तथा बोरी रेस, कक्षा छठी से दसवीं तक याददाश्त प्रतियोगिता तथा पेपर आर्ट प्रतियोगिता शामिल थी। रात्रि में आठ बजे तंबोला हाउजी तथा प्रश्न मंच का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। अग्रवाल युवा संघ के कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि सात दिवसीय महोत्सव में आगे भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इस अवसर पर अग्रवाल युवा संघ, अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह के अंत में परिवार के मुखिया का इनाम देकर सम्मान किया गया।