Aapka Rajasthan

Sirohi जिले में 3 लाख 90 हजार 519 महिलाओं सहित कुल 816253 मतदाता

 
Sirohi जिले में 3 लाख 90 हजार 519 महिलाओं सहित कुल 816253 मतदाता
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही प्रदेश में विधानसभा चुनाव में महज चार दिन शेष है। ऐसे में मतदान को लेकर वैसे तो सभी वर्ग के मतदाताओं में खासा उत्साह है, लेकिन पिछले चुनावों की जमीनी हकीकत देखें तो लोकतंत्र के इस उत्सव में आधी आबादी की भागीदारी पुरुषों से कहीं अधिक रही है। चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को लेकर राजनीतिक दल भले ही दावे करते हों, लेकिन ये आधी आबादी मतदान में किसी से पीछे नहीं है। सिरोही जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों सिरोही, पिण्डवाड़ा-आबू व रेवदर क्षेत्र की बात करें तो आधी आबादी का मतदान प्रतिशत हर विधानसभा चुनाव में बढ़ा है। 2013 से 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना करें तो प्रतिशत महिलाओं के मतदान प्रतिशत में बढोतरी देखने को मिली है। वहीं, 2013 व 2018 के चुनाव में आधी आबादी लोकतंत्र के इस महाकुम्भ में भागीदारी निभाने में भी पुरुषों की तुलना में आगे रही है।

ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक

जिले में पिछले चुनावों में मतदान की स्थिति देखें तो महिलाएं लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदारी निभाने में पुरुषों की तुलना में आगे रही है। जिसमें भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की भागीदारी अधिक है। इससे साफ है कि प्रत्येक विधानसभा चुनाव में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है। हालांकि जिले में मतदान प्रतिशत कम रहता है, लेकिन महिलाओं की मतदान व चुनावी भागीदारी बढ़ती जा रही है।

राजनीति व शिक्षा में पीछे, फिर भी मतदान में आगे

जिले में महिलाएं शिक्षा व राजनीतिक प्रतिनिधित्व में भले ही पीछे हो, लेकिन लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में पुरुषों के मुकाबले आगे है। पिछले दिनों संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश होने के बाद से राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर मांग उठी। दोनों ही बड़े राजनीतिक दल भी भले ही कुछ भी दावे करें, लेकिन सिरोही जिले में तो एक भी सीट पर दोनों ही दलों ने एक भी महिला को मैदान में नहीं उतारा। ऐसे में जिले में महिलाओं की राजनीति में भागीदारी भले ही कम हो, लेकिन मतदान में आधी आबादी किसी से पीछे नहीं है।