Aapka Rajasthan

Sirohi में पशुओं को बचाने के चक्कर में ट्रॉला पलटा, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान

 
Sirohi में पशुओं को बचाने के चक्कर में ट्रॉला पलटा, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान

सिरोही न्यूज़ डेस्क,ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलाइन हाईवे पर पालड़ी एम थाना क्षेत्र के वेराविलपुर गांव के मोड़ पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक ट्रॉली पलट गई. ट्राला पिंडवाड़ा से सीमेंट भरकर पाली की ओर जा रहा था। चालक व सहायिका ने कूदकर अपनी जान बचाई। बाद में 2 क्रेन की मदद से ट्रॉली को सीधा किया गया।

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में लगात्तार तापमान में गिरावट से बढ़ी सर्दी, 10 जिलों में रात का पारा जमाव बिंदु या उसके आसपास दर्ज

हेड कांस्टेबल गोविंद राम ने बताया कि पिंडवाड़ा से सीमेंट की बोरियां लेकर ट्राली जैसे ही वेराविलपुर गांव के मोड़ के पास पहुंची, अचानक मवेशी सड़क पर आ गए. पशुओं को बचाने के चक्कर में ट्रॉली चालक ने जैसे ही वाहन को सड़क किनारे किया, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया. वाहन को गड्ढे में उतरता देख चालक व सहायिका ने कूदकर किसी तरह जान बचाई। हादसे की सूचना पर पलड़ी एम और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। ड्राइवर और हेल्पर दोनों को सकुशल देख सभी ने राहत की सांस ली।

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम को कैबिनेट की अहम बैठक, विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन पर लग सकती मुहर

पालडी एम थाने के हेड कांस्टेबल गोविंद राम ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. दोपहर बाद चालक व हेल्पर ने दो क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को गड्ढे से बाहर निकाला और गड्ढे में फैले सीमेंट ब्लॉक को वापस लोड करने का काम शुरू किया गया.