Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले में नशे का जखीरा पकड़ा, 87 किलो डोडा पोस्त जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

 
राजस्थान के इस जिले में नशे का जखीरा पकड़ा, 87 किलो डोडा पोस्त जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पिंडवाड़ा पुलिस ने उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर मोरास पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 86 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एस्कॉर्ट कर रही दूसरी कार को भी जब्त कर लिया गया। डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम व उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह की टीम नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान उदयपुर की ओर से दो कारें आती दिखाई दी। एक कार में डोडा-पोस्त भरा था, जबकि दूसरी कार एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने दोनों कारों को रुकवाकर जांच की। 

तलाशी के दौरान एक कार से अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान जोगाराम (37) पुत्र कानाराम रेबारी निवासी हरमालपुरा पडोली व कालूराम (37) पुत्र बालूराम रेबारी निवासी रायकों की ढाणी के रूप में हुई। दोनों आरोपी बालोतरा जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।