Sirohi शहर में एक घंटे में गिरा 2 इंच पानी, सड़कें जलमग्न
माउंट आबू अर्बुदांचल की हरी-भरी वादियों को निहारने आए पर्यटकों ने गुरुवार सवेरे हल्की बारिश के बीच सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का आनंद लिया। निरंतर छाई गहरी धुंध ने पहाड़ियों को अपने आगोश में लिया हुआ है। सैलानियों ने हल्की बारिश के बीच भ्रमण करते हुए वातावरण में घुली ठंडक का लुत्फ उठाया। गहरी धुंध छाने से वाहन चालकों को अपने वाहन लाइटें जलाकर ही चलाने पड़े। कभी बूंदाबांदी, कभी हल्की, कभी तेज बारिश होने से क्षेत्र के नदी-नालों में पानी की आवक बनी रही। वहीं, आबूरोड-माउंट आबू मार्ग से लेकर गुरु शिखर तक जगह-जगह बहते झरने भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। दर्शनीय स्थलों का दीदार करने आए पर्यटकों ने धुंध के बीच ही पर्यटन यात्रा का आनंद लिया। सवेरे आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 24.6 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां अब तक कुल 1289.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। तापमापी के पारे में आई गिरावट के चलते अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत पखवाड़े भर से निरंतर धुंध का आवागमन बना रहने से सैलानियों को सूर्यास्त के दर्शन करने से वंचित होना पड़ रहा है। वहीं हरी भरी वादियों के मनभावन नजारों को कैमरे में कैद करते पर्यटक आनंदित दिखाई दिए। दोपहर के समय अचानक आई तेज बारिश से सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।