Aapka Rajasthan

राजस्थान सरकार का बुजुर्गों के लिए तोहफा! तीर्थ यात्रा योजना के तहत कराई जाएगी इन 5 तीर्थों की सैर, इस दिन रवाना होगी ट्रेन

 
राजस्थान सरकार का बुजुर्गों के लिए तोहफा! तीर्थ यात्रा योजना के तहत कराई जाएगी इन 5 तीर्थों की सैर, इस दिन रवाना होगी ट्रेन 

सिरोही न्यूज़ डेस्क - देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रेलगाड़ी से पांच तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। इसमें सिरोही के अलावा जालोर व पाली जिले के वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। विभाग की ओर से प्रस्तावित इस यात्रा में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने लोकल 18 को बताया कि जवाई बांध से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ वाया अजमेर-जयपुर जाने वाली रेलगाड़ी 16 मार्च को सुबह 10.30 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। योजना की इस यात्रा गाड़ी में जालोर व सिरोही जिले के यात्री जवाई बांध रेलवे स्टेशन से यात्रा के लिए रवाना होंगे।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि इन यात्रियों को जवाई बांध रेलवे स्टेशन पहुंचने की सूचना दी जा रही है। लॉटरी के माध्यम से वर्ष 2024 में चयनित तीर्थयात्रियों व वर्ष 2022 में आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को विभाग की ओर से टेलीफोन व मैसेज के माध्यम से सूचना दी जा रही है। इन वर्षों में आवेदन करने वाले जिन तीर्थयात्रियों ने पहले इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा नहीं की है, उन्हें भी 16 मार्च को सुबह 6 बजे अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण पत्र सहित), मूल जनाधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। साथ ही दैनिक उपयोग की वस्तुएं (आवश्यक दवाइयां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े) भी साथ लाने होंगे।

यात्रा 6 दिन की होगी
सिरोही जिले के लिए बाबूलाल मीना से 9351883796 पर तथा जालोर जिले के लिए कार्यालय कर्मचारी उमेशचंद्र पुरोहित से 9414051162 पर संपर्क किया जा सकता है। इस ट्रेन में 6 दिन तक यात्रियों के रहने, खाने आदि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा की जा रही हैं। यात्रियों के लिए यह यात्रा पूर्णतः निःशुल्क है।