Aapka Rajasthan

Sikar जिले में अग्निवीर योजना का विरोध, युवा कांग्रेस ने चलाया अभियान

 
Sikar जिले में अग्निवीर योजना का विरोध, युवा कांग्रेस ने चलाया अभियान

सीकर न्यूज़ डेस्क, अग्निवीर योजना के विरोध में सीकर यूथ कांग्रेस की ओर से अभियान की शुरुआत की जा रही है। जय जवान अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध अभियान का आज पोस्टर विमोचन किया गया। यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि इस योजना के विरोध में सत्याग्रह और मशाल जुलूस जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।

सीकर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने बताया कि सीकर और झुंझुनूं के किसानों के बच्चे सबसे ज्यादा आर्मी में जाने की तैयारी करते हैं।

पहले ऐसे युवा तैयारी करते हुए स्टेडियम में नजर आते थे लेकिन अब अग्निवीर योजना के चलते युवाओं में सेना में नौकरी के प्रति दिलचस्पी नहीं रही है।

2020 में सेना की जो भर्तियां निकाली गई। उनमें अभ्यर्थियों का मेडिकल और फिजिकल टेस्ट भी हो चुका था। केवल उनका रिटन होना बाकी था। आज ऐसे ही डेढ़ लाख युवा दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऐसे में यूथ कांग्रेस अब केंद्र सरकार को घेरने का काम करेगी। इसके साथ ही सत्याग्रह और मशाल जुलूस जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे। यूथ कांग्रेस गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक करेगी।