Aapka Rajasthan

जब विश्व प्रसिद्ध Khatu Shyam Mandir की जब युवक से बताई काली सच्चाई तो सन्न रहे गए लोग, बोला 'यहां महिलाओं के साथ...'

 
जब विश्व प्रसिद्ध Khatu Shyam Mandir की जब युवक से बताई काली सच्चाई तो सन्न रहे गए लोग, बोला 'यहां महिलाओं के साथ...'

सीकर न्यूज़ डेस्क - बाबा खाटू श्याम का लखमी मेला शुरू हो चुका है। यह इस साल 2025 में 28 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा। ऐसे में भक्त बड़ी संख्या में बाबा श्याम के दरबार में पहुंच रहे हैं। यह मेला हर साल फाल्गुन माह में लगता है। मान्यता है कि इस दौरान बाबा के दरबार में पहुंचने वाले भक्त की हर मुराद पूरी होती है। वैसे तो बाबा को 'हारे का सहारा' भी कहा जाता है क्योंकि बाबा किसी भी भक्त को खाली हाथ वापस नहीं भेजते। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बाबा खाटू श्याम का एक भक्त मंदिर के अंदर का काला सच बता रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।


वायरल वीडियो में दिख रहा भक्त अपने परिवार के साथ 2000 KM दूर से खाटू नगरी पहुंचा है। वह खुशी-खुशी बाबा के दर्शन करने आया था, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और मंदिर आकर उसे निराशा हाथ लगी। दरअसल, वायरल वीडियो में शख्स काफी दुखी नजर आ रहा है। इसके पीछे की वजह कुछ और नहीं बल्कि मंदिर में ही उसके और उसके परिवार के साथ हुई बदसलूकी है. युवक चिल्ला-चिल्लाकर यहां की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने एक बच्चे को गोद में उठा रखा है और वो काफी गुस्से में है।

वो कह रहा है कि जय श्री श्याम, मैं यहां 2000 किलोमीटर धक्का खाने नहीं आया हूं, मंदिर में मौजूद प्राइवेट गार्ड जिन्होंने काली टी-शर्ट पहनी हुई है वो बिना वजह लोगों को धक्का दे रहे हैं, वो यहां मौजूद महिलाओं और बच्चों की तरफ देख भी नहीं रहे हैं, वो सभी को धक्का दे रहे हैं और गलत तरीके से बात कर रहे हैं, लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। वहां मौजूद दूसरे श्रद्धालुओं का भी यही आरोप है। इसके साथ ही युवक ने बताया कि इस सिक्योरिटी का नाम SPAN सिक्योरिटी है।  युवक का दावा है कि ये एक प्राइवेट कंपनी है। वहां मौजूद श्रद्धालुओं का भी कहना है कि अगर मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो फाल्गुन में यहां कोई नहीं आएगा।