Sikar उपखंड के पशु चिकित्सालयों में 220 कुत्तों का टीकाकरण किया
सीकर न्यूज़ डेस्क, श्रीमाधोपुर में विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व रेबीज दिवस पर पशुपालन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीमाधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में पशु चिकित्सालय श्रीमाधोपुर में पशुपालकों एवं ग्रामीणों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को रेबीज के बारे में जानकारी दी गई तथा रेबीज फैलने के कारण, बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया।
बीसीएमओ डॉ. राजेश सिंह मंगवा ने ग्रामीणों को रेबीज फैलने के तरीके, संक्रमण से मनुष्य किस प्रकार प्रभावित होते हैं अथवा कुत्ते के काटने के बाद घाव को कैसे साफ किया जाए तथा रेबीज के टीके के बारे में विस्तार से बताया। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मोहनलाल अग्रवाल ने पशुपालकों को रेबीज फैलने में जंगली जानवरों की भूमिका, रोग से बचने के उपाय तथा पशुओं में रोग की पहचान के बारे में विस्तार से बताया तथा पशुपालकों को रोग होने के बाद पशु से सावधानी बरतने की बात कही तथा पशुओं में टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सांवरमल व रतन सिंह ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को रेबीज के टीके लगाए।
उपनिदेशक डॉ. अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को श्रीमाधोपुर उपखंड के सभी पशु चिकित्सालयों में आवारा व पालतू कुत्तों को रेबीज के टीके की 220 खुराकें दी गई। इसी प्रकार नांगल (नाथूसर) स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में शनिवार को विश्व रेबीज दिवस पर विशेष एक दिवसीय टीकाकरण अभियान के तहत पालतू पशुओं को एंटी रेबीज के टीके लगाए गए।