Aapka Rajasthan

Sikar आज ब्लॉक स्तर पर दो शिक्षकों का होगा सम्मान

 
Sikar आज ब्लॉक स्तर पर दो शिक्षकों का होगा सम्मान

सीकर न्यूज़ डेस्क, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तर पर चयनित दो शिक्षकों का शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को सम्मान किया जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कक्षा 6 से 8 वर्ग में हीरालाल कंचनपुर,

अध्यापक राउमावि जोरावरनगर तथा कक्षा 9 से 12 वर्ग में शंकरलाल यादव, व्याख्याता राबाउमावि मऊ का ब्लॉक स्तरीय सम्मान के लिए चयन हुआ है। एसीबीईओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इन शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भामाशाह प्रेरक, पौधरोपण व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया गया है।