Sikar दीपावली पर तीन दिन तक यातायात व्यवस्था में बदलाव
सीकर न्यूज़ डेस्क, दीपावली के दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा सूचना जारी की गई है।
सीकर के ट्रैफिक इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दीपावली के पर्व पर मार्केट में भीड़ रहेगी। ऐसे में 29 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से 31 अक्टूबर की देर रात तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
तापड़िया बगीची,अजमेर स्टैंड,सालासर स्टैंड से नानी गेट,कोतवाली रोड,फतेहपुरी गेट गणेश जी मंदिर से थ्री व्हीलर,फोर व्हीलर और भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। यहां केवल टू व्हीलर वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
सालासर स्टैंड से आने वाले थ्री व्हीलर,फोर व्हीलर वाहन चांदपोल गेट,दूजोद गेट से रामलीला मैदान,रानी सती रोड, अंबेडकर सर्किल होते हुए बजरंग कांटा और बस डिपो पहुंचेंगे।
दीपावली के दिन शाम 5 बजे से देर रात तक तापड़िया बगीची, सालासर स्टैंड, फतेहपुरी गेट,कोतवाली रोड,अजमेर स्टैंड से जाट बाजार और शहर के परकोटे में आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
बजरंग कांटा से कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, सालासर स्टैंड की तरफ और बजरंग कांटा से रामलीला मैदान की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोज की तरह ही यथावत रहेगा।