Aapka Rajasthan

Sikar चुनावी मौसम में सताएगी महंगाई, फिर महंगे हुए टमाटर-प्याज

 
Sikar चुनावी मौसम में सताएगी महंगाई, फिर महंगे हुए  टमाटर-प्याज

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर  चुनावी सीजन शुरू होने के साथ रोजमर्रा की जरूरत सब्जियों के भाव सुर्ख होते जा रहे हैं। आम लोगों की थाली से अब हरी सब्जियां दूर होने लगी हैं। सर्दियों की दस्तक के बावजूद सब्जी मंडी में लोगों को महंगाई से कोई राहत नहीं मिल रही। सर्दियों के मौसम में सीकर में सब्जियों के दाम कम रहते हैं लेकिन इस बार अभी ऐसा नहीं हुआ है। एक माह पहले तक 20 से 25 रुपए खुदरा में बिकने वाले टमाटर और 40 से 50 रुपए रुपए प्रति किलो में बिकने प्याज के भाव थोक मंडी में करीब डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं। रही सही कसर सर्दियों के सीजन की सब्जियों के भाव भी नवम्बर का आधा माह बीतने के बावजूद कम नहीं हो रहे हैं। इसके कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। वहीं होटल व ढाबों से टमाटर और प्याज का सलाद गायब हो गया। थोक व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में शादी विवाह का सीजन शुरू हो रहा है। उससे मांग में तेजी आएगी और आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने के कम आसार है। वहीं व्यापारियों की मानें तो फिलहाल सब्जियों के तेज भावों से राहत मिलने के आसार कम ही है। सब्जियों के भावों में तेजी का रुख बना हुआ है। आगामी दिनों में मांग ज्यादा होने के कारण सब्जियों के भावों में तेजी आएगी।

सब्जी थोक खुदरा

प्याज 50-60 70-80

टमाटर- 35-40 55-60

मटर- 75-80 100-120

गाजर- 35-38 50-60

फूलगोभी- 28-30 55-60

पत्तागोभी- 20-23 45-50

हरा प्याज- 38-40 70-80

सब्जियों के भाव

सब्जी थोक खुदरा

मूली- 8- 10 20-25

नीबू- 80-90 110-125

अदरक- 110-120 160-170

मैथी- 38-40 45-48

पालक- 18-20 28-30

धनिया- 40-45 50-60

भाव: रुपए प्रति किग्रा)