Aapka Rajasthan

Sikar में चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर जेवरात- कैश चुराया, परिवार सोता रहा

 
Sikar में चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर जेवरात- कैश चुराया, परिवार सोता रहा 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के सदर थाना इलाके में चोरों ने एक मकान से लाखों के जेवरात और नगदी चुरा ली। चोरी के दौरान परिवार के लोग चौक में सोए हुए थे। जब वह सुबह जागे तो उन्हें चोरी का पता चला। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सीकर के सांवलोदा धायलान निवासी राजू नायक ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मकान में बने चौक में सो रहे थे। सुबह जब नींद से जागे तो मकान का मेन गेट खुला मिला। इसके अलावा कमरे में रखा बक्सा भी गायब मिला। जो ढूंढने पर उन्हें पास ही मिट्टी में पड़ा मिला। जिसमें रखी 5 हजार की नगदी, तागड़ी सहित अन्य जेवरात गायब मिले। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने राजू की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रींगस में घर के सामने खड़ी बाइक हुई चोरी

रींगस नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 में आमली वाले बालाजी के पास मकान के सामने खड़ी बाइक दिन दहाडे चोरी हो गई। जिस पर बाइक मालिक ने रींगस थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि लालचंद सांखला पुत्र बनवारी लाल निवासी आमली वाले बालाजी मंदिर के पास रींगस ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसने अपने मकान के सामने दोपहर 3 बजे बाइक खड़ी की थी। इसके बाद किसी काम से जाने के लिए बाइक संभाली तो बाइक नही मिली। बाइक के लिए पड़ोसियों व परिजनों से पूछताछ की गई। लेकिन बाइक के बारे में किसी ने कुछ जानकारी नहीं दी। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में भी तलाश की लेकिन बाइक कही नही मिली। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके बाइक की तलाश प्रारंभ कर दी।

5 साल से फरार लूट का आरोपी गिरफ्तार

रींगस थाना पुलिस ने लूट और नकबजनी के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पांच साल से फरार तीन हजार रुपए की इनामी बदमाश को नीमकाथाना से शाम को गिरफ्तार किया है। जिसे 10 सितंबर को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत लूट और नकबजनी के आरोप में पांच साल से फरार चल रहे 3 हजार रुपए का इनामी बदमाश सुनिल कुमार मीणा (25) पुत्र रामस्वरूप मीणा निवासी जगदीशपुरा तन पापडा थाना उदयपुरवाटी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए अनेक स्थानों पर दबिश दी। लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में सूचना व साइबर टीम की मदद से सुनील कुमार मीणा को जगदीशपुरा तन पापड़ा जिला नीमकाथाना से गिरफ्तार किया है। जिसे रविवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।