Aapka Rajasthan

Sikar गुरुकृपा इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल एजुकेशन में शिक्षक दिवस मनाया

 
Sikar  गुरुकृपा इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल एजुकेशन में शिक्षक दिवस मनाया 

सीकर न्यूज़ डेस्क, गुरुकृपा इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल एजुकेशन में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के डायरेक्टर डॉ. महेन्द्र सिंह बुडानिया व डॉ. अनीता बुडानिया रहे। अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. अमित जांगिड़ ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर डॉ. महेन्द्र सिंह बुडानिया ने सम्बोधित करते हुए सभी स्टूडेंट्स को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे बताया। स्टूडेंटस द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. अमित जांगिड़ ने डिप्लोमा इन फार्मेसी, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी कोर्सेज की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में राजवीर सिंह, अब्दुल मतीन, आवेश जोया, विजेता आदि मौजूद रहे।