Sikar छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए दिए सुझाव
सीकर न्यूज़ डेस्क, विद्यार्थियों के मानसिक संबलन के लिए प्रिंस एजुकेशन हब में गेटकीपर ट्रेनिंग हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ नीट-2024 में 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर रहे देवेश जोशी के दादा केशव प्रसाद जोशी व चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा ने किया। प्रिंस एजुहब के सीनियर मैनेजमेंट, कॉर्डिनेटर्स, साइकोलॉजिस्ट, काउंसलर्स एवं हॉस्टल प्रबंधन सदस्यों सहित 210 से अधिक टीम मेंबर्स को ट्रेनिंग दी गई।
मुख्य ट्रेनर कोमल झा ने विद्यार्थियों में मानसिक तनाव के लक्षणों एवं उनको पहचानने के तरीकों के बारे में बताया। संस्था चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा ने कहा कि मानसिक तनाव से ग्रस्त विद्यार्थी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक ही नहीं बल्कि अनेक लक्षणों के रूप में संकेत प्रकट करता है। टीम मेंबर्स द्वारा उन संकेतों को पहचानने एवं एक्सपर्ट्स द्वारा काउंसलिंग करवाकर विद्यार्थियों को मानसिक संबलन देना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।